IMG-20251001-WA0007

 

कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक बुधवार को कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित चौधरी सिताब सिंह मार्किट में संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी ने की, जबकि संचालन संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी ने किया।

बैठक के दौरान पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्यों और महत्व पर गहन मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता का सर्वोच्च ध्येय राष्ट्र एवं समाजहित होना चाहिए। निष्पक्षता, ईमानदारी और व्यापक दृष्टिकोण के साथ ही पत्रकार अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि प्रेस समाज का दर्पण है और इसका उद्देश्य केवल खबर देना ही नहीं, बल्कि जनचेतना और सकारात्मक बदलाव को भी दिशा प्रदान करना है।

बैठक में वक्ताओं ने वर्तमान परिदृश्य में निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कलम की ताकत समाज को नई दिशा देने में सक्षम है। पत्रकारों ने एक स्वर से राष्ट्र और सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक महराब चौधरी व अध्यक्ष संदीप इन्सां सहित वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, वाजिद अली, अरशद चौधरी, आशीष सैनी, आरिफ चौधरी, सलमान चौधरी, देव चौहान आदि मौजूद रहे। बैठक का समापन सामाजिक सरोकार एवं राष्ट्रहित से जुड़ी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!