क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे, पिता पुत्री समेत चार गंभीर घायल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। क्षेत्र के डांगरोल निवासी जयप्रकाश पुत्र टीकाराम ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली–नेशनल हाईवे 709-B पर पंजखोरा गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम मालवाहक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।दूसरी ओर, गांव सुन्ना निवासी जयपाल पुत्र सुखबीर अपनी बेटी के साथ बागपत के छपरौली गांव से लौट रहे थे। एलम गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक फिसल जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।इसी क्रम में डांगरोल लौट रहे उत्तम भी एक अन्य सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब तेजपाल गांव भभीसा के निकट पहुंचे ही थे कि उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तेजपाल का पैर टूट गया और उन्हें अन्य गंभीर चोटें आईं। राहगीरों द्वारा तत्काल सहायता पहुंचाई गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।