सहारनपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए थाना मण्डी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सहारनपुर पुलिस का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की संवेदनशीलता, सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान को सुरक्षित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है और महिलाओं के बीच सुरक्षा का संदेश भी गया है।
रिपोर्ट: जिला प्रभारी मिनाज राजपूत