“थाने की कमान बेटियों के हाथ: 11वीं की छात्रा अनुष्का ने दिखाई ‘शेरनी’ जैसी लीडरशिप”
सादिक सिद्दीक़ी,
कांधला का मंगलवार यादगार बन गया। थाना कांधला का वह दृश्य पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गया, जब सिर्फ 16 साल की कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का सैनी ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली।कुर्सी पर बैठते ही अनुष्का ने न केवल जनसुनवाई की, बल्कि हर शिकायत को गंभीरता, सख्ती और समझदारी से निपटाया। उनका आत्मविश्वास देख कर पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग दंग रह गए। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, सीनियर एसआई सुभाष सिंह और महिला पुलिसकर्मी भी छात्रा की इस नई भूमिका के साक्षी बने। थाना परिसर में लोगों में उत्सुकता, गर्व और खुशी का माहौल छा गया। सभी के चेहरे पर यही सवाल था “क्या बेटियां इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठा सकती हैं?” और अनुष्का ने अपने काम से इसका जवाब दिया हाँ, क्यों नहीं!”स्थानीय लोगों ने कहा, “इस तरह की पहल से बेटियों के आत्मविश्वास में चार चांद लगते हैं। सपना हो तो मंच कोई भी हो सकता है। बेटियां भी कमान संभाल सकती हैं।अनुष्का सैनी की यह अनोखी भूमिका नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए ‘प्रेरणा-पुंज’ बन गई है। अब यह संदेश दूर-दूर तक जा रहा है कि बेटियां किसी से कम नहीं चाहें थाने की कुर्सी हो या समाज की।