कैराना। तहसील प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात अवैध मिट्टी खनन पर बड़ी कार्यवाही की है। ग्राम बराला कुकरहेड़ी के जंगल में चल रही खनन गतिविधियों पर छापा मारते हुए प्रशासन ने मौके से पाँच ट्रैक्टर, चार मिट्टी से भरी ट्रॉली और एक पट्टे वाली मशीन जब्त की। सभी जब्त वाहन कैराना पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
तहसील प्रशासन को सोमवार रात सूचना मिली कि ग्राम बराला कुकरहेड़ी निवासी जुलमान के खेत से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सतीश यादव, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ रात करीब एक बजे बताए गए स्थान पर पहुंचे। टीम को देखते ही खनन में शामिल लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने पाँच ट्रैक्टर, चार भरी हुई ट्रॉलियां तथा एक पट्टेवाली मशीन जब्त की और इन्हें कैराना कोतवाली लाकर पुलिस सुपुर्द किया। इस कार्यवाही में हलका लेखपाल अनुराग पंवार भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व भी राजस्व विभाग ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाँव भूरा के माजरे पहाड़ माजरा और गाँव मंसूरा से एक डंपर, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की थी। सभी वाहन कैराना व झिंझाना थाना पुलिस को सौंपे गए थे।
नायब तहसीलदार सतीश यादव ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोमवार रात की गई कार्रवाई में जब्त वाहन पुलिस को सौंप दिए गए हैं। अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।