
कैराना। कस्बे के कैराना-झिंझाना मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। नाहिद कॉलोनी के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई पूरी की और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अज्ञात ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।