हाईवे गड्ढों में तब्दील, अंधेरे में डूबा बस स्टैंड पालिका अध्यक्ष नें हाईवे पर गड्डे व स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग

 

* जनता का गुस्सा “टोल टैक्स बंद करो, सड़क ठीक करो!” नगर पालिका अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम की सख़्त अपील “तुरंत मरम्मत करो”

 

सादिक सिद्दीक़ी

शामली/ काँधला और आसपास के इलाके इन दिनों मौत के साये में जी रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709-B काँधला से बागपत तक जगह–जगह गड्ढों और टूटी सड़क के कारण “हाईवे” अब “खतरे का रास्ता” बन गया है। रोज़ाना सैकड़ों वाहन और हज़ारों राहगीर इस जाल में फँसने को मजबूर हैं। दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, लोग घायल हो रहे हैं, वाहन टूट रहे हैं – लेकिन टोल टैक्स अब भी वसूला जा रहा है। सिर्फ हाईवे ही नहीं, काँधला कस्बे का दिल्ली–सहारनपुर बस स्टैंड भी महीनों से अंधेरे में डूबा है। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, रात होते ही यह इलाका अपराध और हादसों का अड्डा बन जाता है। महिलाएँ, बुज़ुर्ग और बच्चे डर–डर कर यात्रा करने को मजबूर हैं।स्थानीय लोग खुले शब्दों में कह रहे हैं “यह अब गड्ढों वाला हाईवे है, हम अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। सरकार हमारी सुन नहीं रही।” इस बीच नगर पालिका परिषद काँधला के अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम जनता के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिखकर तीन बड़ी माँगें रखीं सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए। . बस स्टैंड की सभी स्ट्रीट लाइटें चालू कराई जाएँ। जब तक काम पूरा न हो, मार्ग को टोल फ्री घोषित किया जाए।

स्थानीय निवासियों का कहना है “हम हाजी नजमुल इस्लाम के साथ हैं। अब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”काँधला से बागपत तक का यह हाईवे अब सिर्फ टूटी सड़क नहीं, बल्कि जनता की परेशानी और प्रशासन की लापरवाही का आईना बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!