“इज़्ज़त” के नाम पर खौफ़नाक वारदात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया बड़ा खुलासा बाप बेटा सलाखों के पीछे

सादिक सिद्दीक़ी

शामली /कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेहटा में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी “इज़्ज़त” के नाम पर एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को छत पर ले जाकर गोली मार दी।थी इस सनसनीख़ेज़ हत्या में उसका किशोर बेटा भी शामिल पाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। थी पुलिस ने बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि किशोर बेटे को बाल अपचारी के रूप में अभिरक्षा में लिया गया।
*घटना का सिलसिला*
पुलिस के अनुसार, 28 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम अंबेहटा में एक पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी है। थाना कांधला पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर स्वयं पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह पहुँचे और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
*पिता ने कबूला अपराध*
गिरफ्तार आरोपी जुल्फान पुत्र जहूर हसन, निवासी ग्राम अंबेहटा, ने पूछताछ में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मानी। इससे क्रोधित होकर 28 सितम्बर की दोपहर उसने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी को छत पर ले जाकर गोली मार दी। पूछताछ में सामने आया कि बेटे ने लड़की को पकड़ा और पिता ने गोली चला दी।

*हथियार भी बरामद*
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा और नाल में फंसा खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, सुनील दत्त, हैडकांस्टेबल विपिन कुमार, रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार और नितिन कुमार की टीम ने अंजाम दिया।

*एसपी का बयान*
पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से “ऑनर किलिंग” का मामला है। अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोर बेटे को बाल अपचारी के रूप में अभिरक्षा में लिया गया है। मुक़दमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!