
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान: नगर पालिका परिषद की विशाल रैली का आयोजन
कांधला नगरपालिका परिषद ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया। इस रैली में छात्राओं, शिक्षकों, नगर पालिका कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।रैली में हाथों में स्लोगन और पोस्टर लिए छात्राओं ने नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लोगों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान मुख्य नारों में शामिल थे –
“कचरा न फैलाएँ, देश को स्वच्छ बनाएँ” और “स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर”, जो पूरे शहर में गूंज उठे।नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह रैली केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। रैली के अंत में छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली और विद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग का संकल्प लिया। इस आयोजन से यह संदेश साफ हो गया कि कांधला नगर स्वच्छता और जनजागृति के मामले में आगे बढ़ रहा है।