20250929_175730

 

मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एण्टीरोमियो टीम और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपाचे बाइक सहित हथियार जब्त!

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में सी.ओ. नक़ुड़ का बयान।

 

सहारनपुर। सहारनपुर में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सरसावा मिशन शक्ति एण्टीरोमियो टीम और थाना कुतुबशेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। मौके से पुलिस ने अवैध असलाह, कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ था। पुलिस ने घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस संयुक्त ऑपरेशन को पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!