मिशन शक्ति फेज-5.0: सहारनपुर पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को अधिकार और सुरक्षा उपाय बताए और बेटियों को गुड-टच व बैड-टच के बारे में भी जागरूक किया!
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहब के निर्देशन में महिला थाना पुलिस चौकी गंगोह की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने हीरोज मेमोरियल स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, गुड-टच व बैड-टच की जानकारी और बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तार से बताया गया।

टीम ने छात्राओं को समझाया कि ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क रहना ज़रूरी है, किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर तुरंत अभिभावकों और पुलिस को सूचित करना चाहिए। इसी तरह छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत मदद मांगने और शिकायत दर्ज कराने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में टीम ने हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए—1090, 1930, 1076, 108, 1098 और 112—ताकि बेटियाँ किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस और संबंधित विभाग से संपर्क कर सकें।
टीम ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा प्राथमिकता पर है और किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।