सीबीएसई, आईसीएसई समेत मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी 30 सितम्बर को अवकाश!
शामली। जिलाधिकारी शामली द्वारा घोषित वर्ष 2025 की अवकाश तालिका के अनुरूप अब 30 सितम्बर, मंगलवार को दशहरा महाष्टमी पर जनपद भर के स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शामली लता राठौर ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, इसके अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से सम्बद्ध शिक्षण संस्थाएँ भी शामिल हैं। इन सभी में 30 सितम्बर को दशहरा महाष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश जिलाधिकारी द्वारा निर्गत तालिका के अनुसार लागू किया गया है। अतः 30 सितम्बर को जनपद के सभी प्राथमिक और जूनियर विद्यालय बंद रहेंगे और बच्चों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी।