शामली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने दिनांक 28 सितंबर 2025 को थाना कांधला का दौरा किया, जहां अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित अभियोगों की विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की। श्री सिंह ने विवेचकों से प्रत्येक मामले की प्रगति के बारे में जानकारी ली और समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण विवेचना पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता है और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विवेचकों से कहा कि प्रत्येक मामले की विवेचना निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ की जाए ताकि पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में उन्होंने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन करते हुए जिम्मेदारियों के निर्वहन में तत्पर रहने की अपील की।