शामली। जिले में महिलाओं की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एडीशनल एसपी शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को थाना कांधला पहुँच कर निरीक्षण किया।
एडीशनल एसपी ने थाना कांधला के प्रभारी निरीक्षक (SHO) के साथ कस्बे में भ्रमण किया और विशेष रूप से रामलीला स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने नगर में फुट पेट्रोलिंग भी की, ताकि आमजन में सुरक्षा का विश्वास और असामाजिक तत्वों में कानून का खौफ कायम रहे। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और हर नागरिक को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गश्त और निरीक्षण से नागरिकों में भरोसा बढ़ता है। पुलिस ने भी आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।