
उधार के पैसों की मांग पर महिला पर जानलेवा हमला,
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम खन्द्रावली में रविवार सुबह उधार के पैसों को लेकर घटित घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव में वर्षों से किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली खुर्शीद पत्नी इरशाद पर बकाया मांगना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग दस बजे के आसपास मुस्कान व इस्लामू नामक बाप-बेटी सामान लेने के बहाने दुकान पर पहुंचे। पीड़िता ने उनसे पिछला बकाया उधार मांगा तो दोनों ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर अफरातफरी मच गई।ग्रामीणों ने तत्काल दौड़कर महिला को बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग भी हरकत में आया। घायल महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।गांव के लोगों ने कहा कि आरोपियों की इस हरकत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि बाप-बेटी दोनों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दुकानदार या महिला के साथ ऐसी गुंडागर्दी करने का साहस न कर सके।थाना कांधला पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।