
कैराना (शामली): नगर में रविवार को लाला नर सिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विजय लक्ष्मी कल्याण समिति के तत्वावधान में भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों की लगभग 250 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी और सुधीर चौधरी ने शिरकत की। समिति पदाधिकारियों और अतिथियों ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सृजनात्मकता और परंपराओं को जीवित रखने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभासद राशिद उर्फ गुड्डू, शगुन मित्तल, सागर, व्यापारी नेता अनिल गुप्ता, एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
आयोजन में समिति की ओर से सचिव रश्मि सैनी, अध्यक्ष मनीषा सैनी, कार्यक्रम अध्यक्ष सना ख़ान, कोषाध्यक्ष रिया खटिक, तथा सदस्य मीनाक्षी, पूजा, सोनम, तानिया और पुष्पा ने विशेष भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में टॉप बीस छात्राओं के बीच से सर्वश्रेष्ठ आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन प्रस्तुत करने वाली पांच छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान छात्राओं की कला और उनकी उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।