
कैराना: कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाने के लिए रविवार की सायं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं बाजार, कांधला तिराहा और नगर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की मौजूदगी ने माहौल को और अधिक सुरक्षित एवं आश्वस्त बनाया।
पैदल मार्च के दौरान एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए, बीट पर तैनात सिपाही लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और हर छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस पैदल मार्च से जनता में यह संदेश गया कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा हेतु हरदम मुस्तैद है। वहीं आम लोग भी पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को देख आश्वस्त दिखाई दिए। इस दौरान सीओ श्याम सिंह तथा पुलिस टीम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।