
कैराना। श्रीरामलीला महोत्सव का 11वां दिन सोमवार को विशेष रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर श्रीरामलीला कमेटी की ओर से पत्रकार संगठन से जुड़े कलमवीरों का सम्मान किया गया। पत्रकारों को अंगवस्त्र (पटका) पहनाकर समाज में उनके योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक मेहराब चौधरी, मेहरबान अली कैरानवी, सलीम चौधरी, सलीम फारूकी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, सलमान चौधरी, आशु चौधरी, सागर चौहान और गौरव चौहान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
आगे की लीला में शबरी के कहने पर भगवान राम और लक्ष्मण किष्किंधा पहुंचते हैं, जहां हनुमान जी उनकी भेंट राजा सुग्रीव से कराते हैं। हनुमान भगवान राम और सुग्रीव की मित्रता करवाने के साथ ही उन्हें बाली और सुग्रीव के बीच चल रही दुश्मनी के बारे में बताते हैं। श्रीराम की योजना के अनुसार सुग्रीव और बाली के बीच युद्ध होता है, जिसमें भगवान राम तीर चलाकर बाली का वध कर देते हैं।
मंचन देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलीला के प्रसंगों का भावपूर्ण आनंद लिया और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।