
कैराना। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत कैराना में पुलिस विभाग ने छात्राओं को उनके अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ यातायात अपेक्षा निम्बाडिया ने की।
इस अवसर पर सीओ ने कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मिशन शक्ति अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान महिला और पुरुष के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करता। आज महिलाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों का साहसपूर्वक सामना करना चाहिए और खुद को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए।
इसके साथ ही, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजीठ क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं से भी संवाद किया। टीम ने उन्हें सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1076, 108 और 102 की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं से कहा गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों का बेहिचक उपयोग करें और सहायता प्राप्त करें।
कार्यक्रम के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, एसएसआई राजेश सिंह और एसआई चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।