
कैराना। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को शामली जिले के कण्डेला गांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर की गई। जिला आबकारी अधिकारी शामली के मार्गदर्शन और संयुक्त टीम की अगुवाई में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय (क्षेत्र-02), शंकरपाल (प्रवर्तन-01, सहारनपुर) तथा विद्यासागर (प्रवर्तन-02, सहारनपुर) शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान टीम ने ग्राम कण्डेला निवासी बबलू के मकान से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आरोपी बबलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजा गया है।
अभियान में आबकारी विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद रही। टीम में महिला हेड कांस्टेबल मोनी, कांस्टेबल मनोज राणा, जुनैद अहमद और प्रवेज आलम शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।