गली में बकरी हटाने पर बुज़ुर्ग महिला पर जानलेवा हमला जातिगत अपमान व गाली-गलौज
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के गांव किवाना में एक छोटी-सी बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया, जब बकरी हटाने को लेकर पड़ोसियों ने एक बुज़ुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़िता को सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके परिजनों को भी गाली-गलौज और जातिगत अपमान झेलना पड़ा। मामले ने पूरे गांव में तनाव और रोष का माहौल पैदा कर दिया है जानकारी के अनुसार, गांव किवाना निवासी राहुल कुमार की मां बाला खेत से घर लौट रही थीं। उनके घर के पास ही पड़ोसी परिवार की बकरी खंभे से बंधी गली के बीच खड़ी थी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। जैसे ही बाला ने धीरे से बकरी को हटा कर रास्ता साफ़ करने की कोशिश की, पड़ोस की महिलाएं रुबिना और अश्मिन गाली-गलौज करते हुए आ गईं। आरोप है कि दोनों ने मिलकर बाला को जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों व डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसी दौरान नौशाद और सहजाद भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दोनों ने न केवल बाला और उनके परिजनों को अश्लील गालियां दीं, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनकी बहुओं शिवानी और मधु को भी पीटने के लिए उकसाया। घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद तहरीर देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में जातीय तनाव को जन्म दे दिया है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।