
खेत जाते किसान परिवार पर रास्ता रोककर जानलेवा हमला, 4 नामजद 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम खन्द्रावली में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत पर पशु चारा चराने जा रहे किसान और उसके परिवार पर गांव के ही दबंगों ने रास्ता रोककर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में किसान का भाई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। गांव खन्द्रावली निवासी आज़ाद सिंह चौहान पुत्र रामपाल सिंह ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि वह अपने भाई मैनपाल और भतीजे आशु के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही अमित, नीटू, छोटन उर्फ़ गुरवेश, बबली सहित लगभग 20 अज्ञात लोग एकजुट होकर रास्ते में आ गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।शोर सुनकर सोमा उर्फ़ सोमपाल, शिवकुमार, विक्रम और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ितों को बचाया। आरोपी दोबारा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़ित परिवार ने उपचार कराने के बाद चार नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।