
कैराना। क्षेत्र के गांव गंदराऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर घायल हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता अनवरी 14 सितम्बर को अपने घर की छत से अचानक नीचे गिर पड़ी थी। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान हालत लगातार बिगड़ती चली गई और विगत बुधवार को शामली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के भाई जुनैद निवासी गांव तीतरवाड़ा ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए थाना कैराना में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में उसने अपने बहनोई राशिद, ननद हदीसा और उसकी पुत्री रानी को नामजद किया था। आरोप है कि दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था, जिसके बाद यह घटना सामने आई।
शुक्रवार को पुलिस ने विवेचना के आधार पर प्रमुख आरोपी पति राशिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले में अन्य आरोपी महिलाओं की भी भूमिका खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, उनको किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।