अजरा मिर्जा बनीं एक दिन की प्राचार्या! शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश!
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अजरा मिर्जा को एक दिन के लिए महाविद्यालय की सांकेतिक प्राचार्या बनाया गया। प्राचार्या के दायित्व का निर्वहन करते हुए अजरा ने शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
कार्यक्रम के दौरान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डॉ. मीनाक्षी धीमान ने छात्राओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने माहवारी के समय संतुलित खान-पान व व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। छात्राओं ने भी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चिकित्सक के साथ साझा कीं। परामर्श सत्र के बाद उपस्थित छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए।
इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीनाक्षी धीमान, बॉटनी विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. उत्तम कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता में टीम संख्या-01 की छात्राएं मुस्कान, सानिया और असबा ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान टीम संख्या-03 की महक, मुस्कुरा और मुस्कान मलिक के नाम रहा, जबकि तीसरा स्थान टीम संख्या-02 की अन्नू, आंचल और आरजू को मिला।
इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल शैक्षिक गतिविधियों में भागीदारी दिखाई, बल्कि स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व को भी आत्मसात किया। कार्यक्रम ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और जागरूकता दोनों का संचार किया।