
अभिनंदन का यह विशेष आयोजन संगठन के शामली जिला सचिव गुरदीप चौधरी द्वारा अपने आवास “चौधरी सिताब सिंह आवास” पर किया गया था।
कैराना। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कैराना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित स्वर्गीय चौधरी सिताब सिंह के आवास पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और परिसर ‘भाकियू जिंदाबाद’, ‘राकेश टिकैत जिंदाबाद’ तथा ‘स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के अभिनंदन का यह विशेष आयोजन संगठन के शामली जिला सचिव गुरदीप चौधरी द्वारा किया गया था। इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैत को स्मृति चिन्ह स्वरूप माँ भगवती की प्रतिमा भेंट की। मंच पर मौजूद किसान नेताओं ने टिकैत का स्वागत करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष शांता प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान, मंडलाध्यक्ष राजेश प्रधान, युवा जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष इंतज़ार प्रधान, नगराध्यक्ष इनाम चौधरी सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभा स्थल पर जोश और उत्साह का माहौल देखने लायक था।
कैराना की धरती पर टिकैत के सम्मान में गूंजे नारों ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि किसानों की आवाज़ बुलंद करने में भाकियू आज भी अपने नेतृत्व पर पूरी तरह भरोसा रखता है।