
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में थाना नकुड़ मिशन शक्ति केन्द्र पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज की छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया और उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। और तीन छात्राएं एक दिन के लिए SHO बनाई गईं।
इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की तीन मेधावी बेटियों को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष (SHO) की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने थाने में बैठकर जनसुनवाई भी की और स्थानीय महिलाओं तथा नागरिकों की समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष नकुड़ एवं पुलिस टीम ने छात्राओं को कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, आपातकालीन सेवा नंबर 112, साइबर सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन 1090 जैसी योजनाओं की जानकारी दी। बच्चियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानियों में वे निसंकोच पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत करना, उन्हें नेतृत्व क्षमता से परिचित कराना और समाज में महिलाओं को अधिक सशक्त बनाना रहा। मिशन शक्ति अभियान के तहत लगातार ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे बेटियां निर्भीक होकर अपनी शिक्षा और करियर की दिशा में आगे बढ़ सकें।