
शामली, 26 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन०पी० सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान #ShamliPolice की टीमों ने जगह-जगह पहुंचकर शाखाओं व एटीएम की सुरक्षा जांच की और मौके पर मौजूद बैंक कर्मचारियों तथा ग्राहकों से संवाद स्थापित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बैंक स्टाफ को संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, सीसीटीवी कैमरों को हर समय चालू एवं क्रियाशील रखने, सुरक्षा गार्ड की गश्त मजबूत करने तथा नगदी लेनदेन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राहकों को भी सतर्क रहने और किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।
एसपी शामली ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।