
कैराना। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर क्षेत्र में जाति लिखे वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्मा मार्किट और फव्वारा चौक पर चेकिंग अभियान चलाते हुए नौ वाहनों के चालान काटे और उनसे जुर्माना वसूल किया।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने उन दुपहिया वाहनों को रोका जिन पर जातिसूचक स्टीकर लगे हुए थे। टीम ने चालान काटते हुए संबंधित वाहन चालकों से तत्काल जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही चालकों को भविष्य में वाहन पर जाति लिखने जैसी गतिविधि न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
पुलिस ने मौके पर ही वाहनों से जातिसूचक स्टीकर हटवाए। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल दिखाई दिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने कहा कि शासन और उच्चाधिकारियों के स्पष्ट आदेश हैं कि जातिसूचक शब्दों का प्रदर्शन किसी भी वाहन पर न किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।