मिशन शक्ति 5.0 का हुआ आगाज, पुलिस की वुमेन टीम ने छात्राओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान
थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में इंटर कॉलेज एलम में छात्राओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन की दी गई जानकारी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। उत्तर-प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में मिशन शक्ति 5.0 महिला सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा में नई क्रांति ला रहा है। हेल्प डेस्क, महिला बीट, बाइक रैली और योजनाओं से महिलाएं सुरक्षित और आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसी क्रम में कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में स्थित इंटर कॉलेज में थाने की वूमेन टीम के द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन में छात्राओं को महिलाओं संबंधी विभिन्न सरकार की योजनाओं व हेल्पलाइन की जानकारिया दी।
दरअसल आपको बता दे की क्षेत्र के कस्बा एलम स्थित इंटर कॉलेज में थाना कांधला की वूमेन टीम के द्वारा छात्राओं को वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 सहित अन्य हेल्पलाइन नम्बरों सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने वूमेन टीम के साथ कस्बे में एक जागरूकता रैली भी निकाली। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में बेटे व बेटीयों में कोई अंतर नही है, समाज में आज बेटियां देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है। आज प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देशन में महिला संबंधी अनेकों योजनाएं व जागरूकता के लिए कई हेल्पलाइन चल रही है। जरूरत पड़ने पर महिलाएं इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कर सकती है साथ ही साथ अगर पीड़िता अपनी पहचान छुपाना चाहती है तो, हेल्पलाइन नम्बरो पर फोन करने पर पुलिस की महिला टीम पीड़िता के घर पर पहुंचकर ही उसकी शिकायत सुनेंगी। इस दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार, प्रधानाचार्य मोहम्मद बासिद, एसआई शैलेन्द्र चौधरी, एसआई सुनिल कुमार, महिला हेड कांस्टेबल मिथिलेश, रूबी, अंजू, स्वेता, अभिनव तोमर, अमरीश शर्मा, नीतू भार्गव, पारुल पंवार, राहुल देव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।