वीर अब्दुल हमीद चौक पर अतिक्रमण हटाया गया, सोशल मीडिया ने दिलाई जीत!
इसी बीच विजय हिंदुस्तानी ने अपने साथियों विपिन जपन्त, सूरज तोमर, अनस अरमान और कादिर के साथ चौक पहुंचकर हटावा दिए गए
सादिक सिद्दीक़ी
कांधलाकस्बे के कैराना मार्ग स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर कुछ दिनों से चल रहे विवाद का निपटारा गुरुवार को हो गया। कुछ लोग चौक पर अपने बैनर और पोस्टर लगाकर कब्जा जमा चुके थे, जिससे इस पवित्र स्थल की गरिमा पर गंभीर असर पड़ा।स्थानीय लोगों की नज़रों में यह अतिक्रमण अस्वीकार्य था और वायरल हुई वीडियो तथा तस्वीरों ने पूरे कस्बे में गहरा आक्रोश फैला दिया। इसी बीच विजय हिंदुस्तानी ने अपने साथियों विपिन जपन्त, सूरज तोमर, अनस अरमान और कादिर के साथ चौक पहुंचकर सभी बैनर और पोस्टर हटवा दिए, और अतिक्रमण को पूरी तरह समाप्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा, “वीर अब्दुल हमीद चौक केवल एक स्थल नहीं, बल्कि देशभक्ति, शहादत और बलिदान की पहचान है। ऐसे पवित्र स्थलों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”विशेषज्ञों और नागरिकों का मानना है कि सोशल मीडिया की शक्ति ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की। अब सबकी निगाहें कांधला नगरपालिका प्रशासन पर टिकी हैं कि वह भविष्य में ऐसे अतिक्रमण रोकने और चौक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े और स्थायी कदम उठाता है। क्षेत्रवासियों की अपील:
“चौक की गरिमा और शहीदों की शहादत का सम्मान हमेशा बनाए रखा जाए। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”अतिक्रमण हटाने वाले नायक: विजय हिंदुस्तानी, विपिन जपन्त, सूरज तोमर, अनस अरमान, कादिर समाज में संदेश साफ है: वीर अब्दुल हमीद चौक जैसे पवित्र स्थलों का अपमान कोई भी नहीं कर सकता!