IMG-20250926-WA0004

 

कैराना। चर्चित किसान देवेंद्र उर्फ देवी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जेल में बंद आरोपी अक्षय को पुलिस ने कोर्ट से आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस दबाव में कुछ दिनों पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण करके जेल की राह पकड़ी थी।

घटना 09 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय देवेंद्र बदलूगढ़ क्षेत्र में अपने खेत पर चारपाई पर बैठे हुए थे। घटना स्थल पर पहुंचकर एएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया था और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस समेत कई पुलिस टीमों को जांच और आरोपियों की तलाश में लगाया गया था।

मृतक के पुत्र सुनील द्वारा दर्ज मुकदमे में यूसुफ, तनवीर, मोहम्मद मौमीन और भूरा समेत कई लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने मौमीन, भूरा और यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा, 09 सितंबर को पुलिस ने वांछित आरोपी प्रीत को भी गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिले। बाद की जांच में अक्षय निवासी मोहल्ला आलकलां का नाम भी सामने आया। पुलिस दबाव बढ़ने पर अक्षय ने स्वयं कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

गुरुवार को पुलिस आरोपी अक्षय को कोर्ट से अनुमति लेकर आठ घंटे के लिए रिमांड पर लाई। इस दौरान उसकी निशानदेही पर अलीपुर मार्ग स्थित अपने ट्यूबवेल के निकट एक ईख के खेत से 7.65 बोर का पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को पुनः कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हत्यारोपी अक्षय की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद हो चुके हैं, जिससे मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!