जीएसटी बचत उत्सव: व्यापारियों और ग्राहकों में उत्साह की लहर
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। जीएसटी दरों में हाल ही में कटौती के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कस्बे में भव्य जीएसटी बचत उत्साह का आयोजन किया। इस अवसर पर एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह और नगर अध्यक्ष डॉ. रश्मिकांत जैन ने व्यापारियों और ग्राहकों से मिलकर उन्हें जीएसटी में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की जोरदार अपील की।उत्सव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा, जिला मंत्री सुधा तोमर, डॉ. रामकुमार शर्मा, डॉ. रणवीर वर्मा, मंडल महामंत्री दीपक गुप्ता, अशोक चौहान, संजय मित्तल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल, रोहित गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और व्यापारिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में व्यापारियों ने जीएसटी कटौती से होने वाली महत्त्वपूर्ण बचत पर खुशी जताई और सरकार के कदमों की सराहना की। बीजेपी नेताओं ने जोर देकर कहा कि देशी उत्पादों को अपनाना न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है बल्कि देश की उन्नति में भी योगदान देता है। इस अवसर ने कस्बे के व्यापारिक माहौल में नई ऊर्जा भर दी और स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर दौड़ा दी। मार्केट में यह उत्सव व्यापारियों और ग्राहकों के बीच सहयोग और सामंजस्य को भी बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।