
कैराना। बिजली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग ने गुरुवार तड़के संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां और गुम्बद इलाके में छापेमारी करते हुए सात घरों में बिजली चोरी पकड़ ली। मौके पर की गई वीडियोग्राफी में चोरी के लिए उपयोग किए जा रहे विद्युत केबिल और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई।
विजिलेंस प्रभारी रोहित मलिक, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार व पवन कुमार के अलावा विद्युत विभाग से अवर अभियंता अजय शर्मा और संविदाकर्मी रिज़वान, कंवर, जावेद व उस्मान की टीम पूरी कार्रवाई में मौजूद रही।
जेई अजय शर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में अत्यधिक लाइन लॉस की शिकायत मिल रही थी। इसी कारण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजिलेंस टीम के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें सात घरों में सीधे केबिल जोड़कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए।
विद्युत विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत अधिनियम-135 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।