कांधला में नगरपालिका का महाअभियान

 

– कैराना मार्ग पर फॉग माउंटेन ट्रक मशीन से निकला ज़हरीला धुआँ, पूरे इलाके में मच्छरों का सफाया… नगरवासियों ने कहा: यह है असली जनहित!

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला।नगरपालिका प्रशासन ने सोमवार को ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे नगर में हलचल मचा दी। कस्बे के कैराना मार्ग पर फॉग माउंटेन ट्रक मशीन की गड़गड़ाहट गूंजी और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में ज़हरीले धुएँ का बादल छा गया। मच्छरों पर यह धुआँ किसी कहर से कम नहीं था। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस नज़ारे को देखते रहे और राहत की सांस ली।

नगरपालिका की अत्याधुनिक फॉगिंग स्प्रिंकलर्स मशीन ने जैसे ही काम करना शुरू किया, इलाके का माहौल ही बदल गया। सड़कों पर, नालियों में और गली–मोहल्लों में हर तरफ धुआँ ही धुआँ भर गया। मच्छरों की भीड़ छंटने लगी और बीमारी फैलाने वाले कीट सीधे ढेर होने लगे।स्थानीय निवासियों ने इस अभियान का दिल खोलकर स्वागत किया। लोगों ने कहा कि लंबे समय से नगर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नगरपालिका प्रशासन के इस अभियान से अब उम्मीद जगी है।नगरपालिका अध्यक्ष और अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि – यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में पूरा कांधला वार्ड-दर-वार्ड, गली-दर-गली, मोहल्ला-दर-मोहल्ला फॉगिंग मशीन से गुज़रेगा और नगर को मच्छरों से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा। नगरवासियों ने इसे “ऐतिहासिक पहल” बताते हुए नगरपालिका प्रशासन को बधाई दी और कहा कि यह कदम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!