जमीनी विवाद ने लिया उग्र रूप हत्या की धमकी देकर ग्रामीणों से मारपीट, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष ने न सिर्फ ग्रामीणों से मारपीट की बल्कि हत्या की धमकी भी दी।
गांव निवासी इमरान पुत्र इनाम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 22 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे मास्टर ताहिर पुत्र असगर, नौशाद पुत्र बशीर और नफीस पुत्र नौशाद ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इमरान के मुताबिक, नौशाद ने धमकी दी कि “जमीन का फैसला कर लो, नहीं तो गोली मार देंगे।”इस दौरान मौहम्मद अहसान पुत्र इनाम को भी बेरहमी से पीटा गया। बीच-बचाव करने पहुंचे फारुख पुत्र अब्दुल लतीफ का लड़का भी विवाद में फंस गया और अहसान को बचाने की कोशिश की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।