महिला हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार,
थानाध्यक्ष सतीश कुमार के सख़्त नेतृत्व में अपराधियों में मचा हड़कंप
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने महिला को फांसी लगाकर हत्या करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूरे क्षेत्र में पुलिस की सख़्ती का संदेश दे दिया है। इस बड़ी सफलता में थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व और सक्रियता की अहम भूमिका रही है। मामला 21 सितंबर 2025 का है, जब थाना झिंझाना क्षेत्र के मोहल्ला चन्दनपुरी (जमालपुर) निवासी मोहसीन पुत्र रियाजू ने तहरीर दी कि उसकी बहन की हत्या ससुराल वालों ने फांसी लगाकर कर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी।पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला अपराधों की रोकथाम अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शामली और क्षेत्राधिकारी कैराना के निगरानी में थाना कांधला पुलिस ने दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी जावेद पुत्र अकबर, निवासी मौहल्ला खैल, कस्बा व थाना कांधला. उम्मेद पुत्र अकबर, निवासी मौहल्ला खैल, कस्बा व थाना कांधला
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार कांस्टेबल राजवीर
थानाध्यक्ष सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस का उद्देश्य अपराधियों को कानूनी दायरे में लाना और क्षेत्र को सुरक्षित बनाना है। उनके सख़्त रवैये और लगातार कार्रवाई के कारण न केवल महिला अपराधियों पर अंकुश लगा है, बल्कि पूरे इलाके में अपराधियों में डर का माहौल भी पैदा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने भी थानाध्यक्ष सतीश कुमार की कार्यशैली की खुलकर सराहना की है। उनका कहना है कि उनकी सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से आम लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा होते देख रहे हैं। यह गिरफ्तारी न केवल महिला अपराध के मामलों में पुलिस की सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि कांधला पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति बिल्कुल भी नरम नहीं है।