पुलिस नें 650 ग्राम चरस सहित दो मादक पदार्थ तस्कर किए गिरफ्तार
पुलिस की ऐतिहासिक सफलता: “ऑपरेशन सवेरा” में“नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर”
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 23 सितंबर 2025 की रात दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 650 ग्राम चरस बरामद की।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और सतत मार्गदर्शन में हुई, जिन्होंने न केवल अपनी टीम को दिशा-निर्देश दिए बल्कि नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। थानाध्यक्ष सतीश कुमार के प्रभावी नेतृत्व में कांधला पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कस रही है। यह अभियान पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर क्षेत्र के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसके तहत मादक पदार्थों और नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शामली एन0पी0 सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी कैराना की निगरानी में यह गिरफ्तारी संभव हुई।पकड़े गए आरोपी का नाम ईनाम पुत्र कामिल, निवासी सलेमपुर रोड, कस्बा व थाना कांधला, जावेद पुत्र इस्लाम, निवासी बिजली घर रोड, कस्बा व थाना कांधला, पकड़े गए आरोपी के कब्जे से: अवैध 650 ग्राम चरस बराबंद हुई है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:उ0नि0 श्री नरेन्द्र वर्मा, थाना कांधला है0का0 रविन्द्र तोमर, थाना कांधला
का0 सुशील बुटार, थाना कांधला
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पकड़े गए आरोपियों के अवैध कारोबार के FORWARD और BACKWARD LINKS की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें। सभी मिलकर “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” बढ़ें और जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें। थानाध्यक्ष कांधला सतीश कुमार ने कहा, “हमारी टीम का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मादक पदार्थ तस्कर कानून के शिकंजे से बाहर न रहे। जनता का सहयोग इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”