Oplus_131072

 

जनप्रिय पुलिस अधीक्षक शामली NP सिंह के सफ़ल निर्देशन में डीआईजी सहारनपुर द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के क्रम में मादक पदार्थ तस्करी पर कसा शिकंजा!

 

 

शामली। जनपद शामली पुलिस द्वारा नशामुक्त समाज की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत थाना कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन०पी० सिंह के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने किया, जबकि क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस ने दिनांक 23 सितंबर 2025 की रात्रि को यह सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है—

  • ईनाम पुत्र कामिल, निवासी सलेमपुर रोड, कस्बा व थाना कांधला, जनपद शामली।
  • जावेद पुत्र इस्लाम, निवासी बिजली घर रोड, कस्बा व थाना कांधला, जनपद शामली।

दोनों के विरुद्ध थाना कांधला पर मु0अ0सं0-395/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है, ताकि इनके नेटवर्क और तस्करी के पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 नरेन्द्र वर्मा, थाना कांधला
  • है0का0 रविन्द्र तोमर, थाना कांधला
  • का0 सुशील बुटार, थाना कांधला

पुलिस की अपील

शामली पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत सक्रिय सहयोग करें और नशे के खिलाफ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में योगदान दें। पुलिस का संदेश है कि—

“आइए, नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर बढ़ते हुए, सामूहिक प्रयासों से जनपद शामली को नशामुक्त बनाएं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!