
कैराना। कस्बे में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को गहरे सदमे में डाल दिया। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ईशा (18) की बस से उतरते समय सड़क पर गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा ईशा, निवासी मोहल्ला बड़ा बाबू बरखण्डी, रोजाना की तरह बुधवार को प्राइवेट बस से अपने कॉलेज आ रही थी। महाविद्यालय के मुख्य द्वार के पास बस पूरी तरह रुकने से पहले ही ईशा ने भीड़भाड़ के कारण उतरने का प्रयास किया। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटी का lifeless शरीर देख मां बेसुध हो गई और शव से लिपटकर बिलख पड़ी। बताया गया है कि ईशा चार बहनों में सबसे छोटी थी और उसके पिता की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। इस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव महिला कांस्टेबल सहित पुलिस टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही हादसे में शामिल बस को हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने कहा कि मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।