
शामली। ऊर्जावान व जनप्रिय पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के कुशल निर्देशन में जिले की पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस बल ने भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों समेत तमाम संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की और जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चेकिंग की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का मुख्य मकसद त्योहारों व स्थानीय आयोजनों के मद्देनज़र जनसुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा आम जनता में विश्वास कायम करना है। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति या सूचना पर पुलिस चौकसी और तत्परता से कार्यवाही करेगी।
शामली पुलिस की इस पहल को लेकर आम जनता ने सराहना जताई और माना कि पैदल गश्त व लगातार चेकिंग से अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा, जबकि कानून का पालन करने वाले आम नागरिकों को राहत और सुरक्षा की अनुभूति होगी।