
कैराना। संदिग्ध परिस्थितियों में दस दिन पूर्व छत से गिरी विवाहिता की मेरठ व शामली में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को उसके पति और ननद ने साजिशन धक्का देकर छत से गिराया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। अब उसकी मौत के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
आरोपियों पर हत्या की साजिश का आरोप
गांव तीतरवाड़ा निवासी जुनैद ने बताया कि उसकी बहन अनवरी की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व गंदराऊ गांव निवासी राशिद के साथ हुई थी। शादी के लंबे समय बाद भी अनवरी की संतान नहीं हुई थी। आरोप है कि इस वजह से उसका पति राशिद और ननद हदीसा लगातार उसे परेशान और प्रताड़ित करते रहते थे। इसी नाराजगी के चलते वह दूसरी शादी करना चाहता था तथा उनकी बहन को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था।
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाने का दावा
जुनैद ने आरोप लगाया कि 14 सितंबर की रात उसके बहनोई राशिद ने घर लाकर कोल्डड्रिंक दी, जिसमें ननद हदीसा और उसकी पुत्री रानी ने मिलकर नशीला पदार्थ मिला दिया। यह कोल्डड्रिंक उनकी बहन को पिला दी गई, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बाद में आरोप है कि तीनों ने मिलकर अनवरी को छत पर ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
गंभीर चोटों से जूझती रही विवाहिता
गिरने के कारण विवाहिता के हाथ-पैर और कूल्हे टूट गए। उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में कई दिन इलाज चलने के बाद परिजन उसे घर ले आए थे। मंगलवार देर रात हालत बिगड़ने पर अनवरी को तुरंत शामली संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।