
कैराना। क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरियों और चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल महिला को मेरठ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सोमपाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार करीब रात 10:30 बजे गांव का ही युवक मोहित उसके घर के बाहर आया और बाइक मांगने की बात कही। सोमपाल जैसे ही बाइक देने बाहर निकला, तभी वहां मौजूद पंकज, जश्वीर, मनीष, मोहित, संदीप और राजू लाठी-डंडों, सरियों और चाकू से लैस होकर पहुंच गए और गाली-गलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उसकी भाभी शर्मिष्ठा और मां महेन्द्री को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जबकि उस पर चाकू से वार किया। हमले में भाभी शर्मिष्ठा का सिर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सोमपाल और उसकी मां को भी कई चोटें आईं।
सूचना मिलते ही डायल-112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने शर्मिष्ठा को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल वह मेरठ के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। पीड़ित पक्ष ने पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।