
स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएंगे मजहर खान: भाकियू अध्यक्ष!
कैराना। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की स्थानीय इकाई ने ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए युवाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देते हुए मजहर खान को कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार अली ने की। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मजहर खान को उनके समर्पण, संगठनात्मक सक्रियता और किसानों के मुद्दों को लेकर किए गए कार्य के कारण सौंपी गई है।
ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार अली ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष से अपेक्षा जताई कि वे किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की विचारधारा और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देशभर में किसानों के अधिकारों की लड़ाई में संगठन लगातार संघर्षरत है और मजहर खान का जुड़ना किसान आंदोलन की मजबूती का प्रतीक है।
इस अवसर पर जिला सचिव गुरदीप चौधरी, नगराध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू, अनिल गुप्ता, सागर चौहान, विशाल रामड़ा, हनी चौहान, सागर विश्वकर्मा और सुरेश विश्वकर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मजहर खान को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।