
शामली। जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के नेतृत्व में देर शाम जिलेभर में व्यापक पैदल गश्त और फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों के थाना अध्यक्ष अपनी टीमों के साथ बाजारों, मुख्य मार्गों एवं चौराहों से लेकर संवेदनशील स्थानों तक पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायज़ा लिया।
पुलिस बल ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च करते हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और अपराधियों व असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल पैदा किया। गश्त के दौरान विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों, दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। कई स्थानों पर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील भी की।
एसपी एन.पी. सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की मजबूती पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग की जाएगी ताकि नागरिक पूर्ण सुरक्षा का अनुभव कर सकें।
पैदल मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों की सशक्त उपस्थिति से जिलावासियों में सुरक्षा का संदेश गया, वहीं अपराधियों पर इसका मनोवैज्ञानिक दबाव भी स्पष्ट दिखाई दिया।