
कैराना। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को कैराना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध अवस्था में एक युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अकरम पुत्र …, निवासी ग्राम जहानपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके।