बिजली विभाग की पहल: विशेष समाधान कैंप से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, डूंडु खेड़ा गांव में लंबे समय से चली आ रही बिजली संबंधी परेशानियों के समाधान की दिशा में आखिरकार ठोस कदम उठाए गए। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों, धरना-प्रदर्शन और आक्रोश के बाद बिजली विभाग ने गांव के बिजली घर पर एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में एसडीओ अमित गुप्ता, अवर अभियंता सत्यप्रकाश और बाबू मोहित समेत दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने वर्षों से चली आ रही खराब मीटर, गलत बिलिंग और अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्याएं रखीं।
अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि खराब मीटर दो दिन के भीतर ठीक किए जाएंगे और गलत बिलों में तुरंत सुधार किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब विभाग ने गांव में आकर सीधे उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाएं तो ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है।
डूंडु खेड़ा में बिजली विभाग की इस पहल ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी और गांव में सकारात्मक माहौल देखने को मिला।