एंटीरोमियो टीम की बड़ी सफलता

महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार — थानाध्यक्ष सतीश कुमार की सख़्ती से अपराधियों में हड़कंप

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला। महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर कांधला पुलिस लगातार सख़्त कदम उठा रही है। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिला सुरक्षा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना कांधला की एंटीरोमियो टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगेरु रोड पर राह चलती महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुल्लु पुत्र नईम निवासी मोहल्ला सरावज्ञान, कस्बा कांधला, जनपद शामली। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कारवाई कर जेल भेज दिया है

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार

महिला हेड कांस्टेबल मिथलेश

महिला कांस्टेबल अंजु कांस्टेबल सूर्यप्रताप थाना कांधला पुलिस की इस सख़्त कार्रवाई से क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार की सख़्त कार्यप्रणाली गौरतलब है कि थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला थाना क्षेत्र में अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों, शांति भंग करने वालों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “थानाध्यक्ष सतीश कुमार के आने के बाद थाना कांधला में अपराधियों का सफाया तेज़ी से हुआ है, उनकी सख़्ती से असामाजिक तत्व थर्राए हुए हैं और आम जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!