शामली। आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शामली) श्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस बल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यू पुलिस लाइन एवं आरटीसी बैरक का भी गहन परीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा।
निरीक्षण के दौरान ASP ने परेड के अनुशासन, जवानों की ड्रेस, फिटनेस एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हमेशा तत्परता, सजगता और पेशेवर दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए।
साथ ही श्री सिंह ने पुलिस लाइन व आरटीसी बैरक की साफ-सफाई, भोजनालय, आवास तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जवानों की मूलभूत आवश्यकताओं पर कोई समझौता न किया जाए और व्यवस्थाओं को समय-समय पर और बेहतर बनाया जाए।
ASP ने इस दौरान अधिकारियों एवं जवानों से संवाद स्थापित किया और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को भी सुना। उन्होंने समाधान हेतु अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।