IMG-20250922-WA0011

 

कैराना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत थानों में महिला सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को कैराना कोतवाली में पूर्व से संचालित महिला हेल्प डेस्क को महिला सशक्तिकरण केंद्र में परिवर्तित कर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कैराना निधि भारद्वाज ने शांति समिति की बैठक के दौरान रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है, साथ ही पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग, मार्गदर्शन और संरक्षण जैसी सेवाएं अब एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जाएंगी।

एसडीएम ने इस पहल को महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केंद्र से न केवल समस्याओं का समय पर समाधान होगा बल्कि महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!