IMG-20250922-WA0010

 

कैराना। मजदूर बेरोजगार एकता मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ता अपने हाथों में “आई लव मुहम्मद” लिखे पोस्टर उठाए थे। इस दौरान उन्होंने कानपुर में मुस्लिम समाज के 25 लोगों पर दर्ज मुकदमों को निरस्त करने की मांग करते हुए देश की राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान को सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष अब्दुल वाजिद सिद्दीकी ने किया। ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में मिलादुन्नबी के अवसर पर कानपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने “आई लव मुहम्मद” के बैनर लगाए थे। इसी आधार पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए, जिन्हें मंच ने पूरी तरह से असंवैधानिक बताया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के बहाने यह मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि संविधान सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने और धार्मिक भावनाएं व्यक्त करने की पूर्ण स्वतंत्रता देता है। मुहम्मद साहब मुस्लिम समाज के पैग़म्बर हैं और उनके प्रति आस्था प्रकट करना किसी भी तरह से अपराध नहीं माना जा सकता।

मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई कि निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज इन मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए ताकि समाज में सौहार्द और शांति का माहौल कायम रह सके।

ज्ञापन पर नौशाद, अंसार, तौसीफ, इरफान, साजिद, बबलू, शहजाद, फारुख, नसीम, आसिफ, मुर्तजा, शमीम और आरिफ सहित कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर दर्ज किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!